21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : मारे गये दो माओवादी, पुलिस को मिली सफलता

लातेहार : लातेहार शहर से छह किमी दूर खैरा टोला में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया. पुलिस की गोली से महिला नक्सली बालमनी कुमारी घायल हो गयी. घटना शनिवार तड़के की है. पुलिस ने दावा किया है कि कुछ अन्य माओवादियों को भी गोली लगी है, पर […]

लातेहार : लातेहार शहर से छह किमी दूर खैरा टोला में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया. पुलिस की गोली से महिला नक्सली बालमनी कुमारी घायल हो गयी. घटना शनिवार तड़के की है. पुलिस ने दावा किया है कि कुछ अन्य माओवादियों को भी गोली लगी है, पर वे अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये.
मुठभेड़ के बाद पुलिस आसपास के इलाके में छापामारी कर रही है. पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक दर्जन से अधिक पिट्ठ और खाने-पीने के सामान मिले हैं. डीआइजी हेमंत टोप्पो ने बताया : पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से माओवादी लातेहार थाना क्षेत्र की तरवाडीह पंचायत स्थित खैरा टोला में जुटे हैं. सूचना के बाद शनिवार तड़के तीन बजे पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. जवानों के खैरा टोला पहुंचते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
सदर अस्पताल में भरती महिला नक्सली : पुलिस की गोली से दो माओवादी मारे गये. मुठभेड़ में महिला नक्सली बालमनी कुमारी घायल हो गयी.
उसके बायें पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. डीआइजी के अनुसार, मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो माओवादियों के शव और भारी मात्र में खोखे मिले. एक दर्जन से अधिक पिट्ठ व खाने-पीने के सामान मिले.
‘‘नक्सली नकुल के दस्ते में गांवों से नाबालिगों को पकड़ कर संगठन में शामिल किये जाने की जानकारी मिली है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. माओवादियों के खिलाफ क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को और सफलता मिलेगी.
डीके पांडेय, डीजीपी
माओवादियों ने सप्ताह भर पूर्व की थी कार्रवाई
21 मार्च को माओवादियों ने लातेहार और लोहरदगा सीमा पर स्थित मुरमू के पास स्थित जंगल में भाजपा नेता ठाकुर बालमुकुंद नाथ शाहदेव के दो भाई और एक भतीजे की हत्या कर दी थी. सभी अपने भंडार में अनाज का जायजा लेने गये थे. घटना के बाद से ही पुलिस इलाके में छापामारी अभियान चला रही थी. मुरमू गांव तरवाडीह से मात्र 12 किमी दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें