हेरहंज अस्पताल में चिकित्सा सेवा नियमित नहीं
हेरहंज (लातेहार) : हेरहंज में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी थी. डॉक्टर की अनुपस्थिति व केंद्र के अनियमित रूप से खुलने के कारण मरीजों की संख्या में भारी कमी आयी है. नतीजतन नीम– हकीम व ओझा–गुणी मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. यहां दो चिकित्सक, गार्ड व पांच स्वास्थ्य कर्मी पद स्थापित हैं.
रोस्टर के मुताबिक सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को डॉ अशोक कुमार तथा मंगलवार, बुधवार व शनिवार को डॉ योगेंद्र चौधरी की ड्यूटी निर्धारित की गयी है. आउटडोर के बाद ग्राम भ्रमण करना है. गत चार मई 2013 को सीएस डॉ विभा शरण ने केंद्र के औचक जांच में डॉ चौधरी को गायब पाया था.
इस बार भी बुधवार 21 अगस्त को डॉ चौधरी के अलावा एएनएम गुंजन भारती, लैब टेक निरंजन कुमार व गार्ड पवन कुमार केंद्र से गायब थे. एएनएम यशोदा व वंदना केंद्र में मौजूद थी. डॉक्टर के नहीं रहने के कारण मरीज रूबीता देवी का इलाज नहीं हो पाया. लोगों ने उपायुक्त व सीएस से केंद्र की दशा सुधारने हेतु हस्तक्षेप की मांग की है. इस बाबत डॉक्टर चौधरी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला.