22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिजरी विधायक ने दिया धरना, कहा स्थानीय को प्राथमिकता दें

चुट्टपालू टोल प्लाजा के प्रबंधक की मनमानी का विरोध रामगढ़ : खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने शनिवार को चुट्टपालू स्थित टोल प्लाजा पर प्लाजा प्रबंधन के रवैये के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा दिये जा रहे धरना में शामिल हुए. विधायक श्री पाहन ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत की जाती है कि […]

चुट्टपालू टोल प्लाजा के प्रबंधक की मनमानी का विरोध
रामगढ़ : खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने शनिवार को चुट्टपालू स्थित टोल प्लाजा पर प्लाजा प्रबंधन के रवैये के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा दिये जा रहे धरना में शामिल हुए. विधायक श्री पाहन ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत की जाती है कि टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को परेशान किया जाता है.
साथ ही लोगों की यह भी शिकायत है कि स्थानीय वाहनों, स्कूल बसों को भी टोल प्लाजा पर रोक कर परेशान किया जाता है. साथ ही टोल प्लाजा में काम देने के मामले में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है. विधायक ने यह भी कहा कि टोल प्लाजा प्रबंधन अपने मनमानी रवैये में सुधार लायें. नहीं तो स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार उन्हें होना होगा. साथ ही टोल प्लाजा में काम करने वाले स्थानीय युवकों ने भी विधायक को एक ज्ञापन दिया. जिसमें टोल प्लाजा में काम करनेवाले कर्मचारियों को वेतन कम से कम 10 हजार, दुर्घटना बीमा, मेडिकल सुविधा, नियुक्ति पत्र, समय पर बोनस समेत अन्य सुविधा दिलाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें