23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता बरदाश्त नहीं

मनरेगा को लेकर जिलास्तरीय जनसुनवाई, डीसी ने कहा लातेहार : उपायुक्त राय महिमापत रे ने स्पष्ट कहा कि मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना में किसी प्रकार की अनियमितता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला मुख्यालय में मत्स्य हेचरी के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय मनरेगा जन सुनवाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रे ने […]

मनरेगा को लेकर जिलास्तरीय जनसुनवाई, डीसी ने कहा
लातेहार : उपायुक्त राय महिमापत रे ने स्पष्ट कहा कि मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना में किसी प्रकार की अनियमितता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला मुख्यालय में मत्स्य हेचरी के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय मनरेगा जन सुनवाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रे ने कहा कि मनरेगा के कार्यो में किसी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत के लिए आम लोग उन्हें मोबाइल पर या फिर उनके कार्यालय में आकर सूचित कर सकते हैं. निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.
इससे पहले उपायुक्त श्री रे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, मेसो परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत व जिला परियोजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. उपायुक्त श्री रे ने कहा कि जन सुनवाई से योजनाओं में पारदर्शिता आती है और आम ग्रामीणों के विकास की राह में सहभागिता सुनिश्चित होती है.
जन सुनवाई में प्रखंड स्तर पर आयोजित जन सुनवाई का प्रतिवेदन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. उप विकास आयुक्त श्री जब्बार ने मनरेगा में मजदूरी भुगतान लंबित रहने की घटना को गंभीर बताया और कहा कि किसी भी सूरत में मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए. जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के भाग नहीं लेने पर उपायुक्त ने निराशा जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें