इसरी बाजार/गिरिडीह/बेंगाबाद : डुमरी–गिरिडीह पथ पर सोमवार को दो अलग–अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप हुई.
यहां बंदरकुप्पी से डुमरी की ओर आ रहे एक टेंपो से गिर कर जामतारा निवासी खलील अंसारी की पत्नी चमेली बीबी गंभीर रूप से घायल हो गयी. डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप हुई.
मधुबन से पत्नी व पुत्री के साथ बाइक से धनबाद जा रहे संजू जैन (धनबाद) एक बकरी को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर गिर पड़े. इस हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गये.
स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया, जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इधर, गिरिडीह–गांडेय मुख्य मार्ग के बहादुरपुर मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना हुई. इसमें एक बाइक सवार घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया. जहां उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाबत बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे बहादुरपुर के मोड़ के पास मुकेश कुमार नामक बाइक सवार असंतुलित हो गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं बेंगाबाद में सोमवार की सुबह गिरिडीह देवघर मुख्य मार्ग पर चपुआडीह के पास दो कांवरिया बाइक से गिर कर घायल हो गये. दोनों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरबारी गांव के रहने वाले हैं और सुल्तानगंज जा रहे थे.