लातेहार : नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को पहली बार संसद में आम बजट प्रस्तुत किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये बजट को किसी ने सराहनीय तो किसी ने अमीरों का बजट बताया है. वहीं विपक्षी दलों ने बजट को प्रभावहीन करार दिया. बजट पर आम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बाइपास चौक निवासी कृष्ण कुमार गोयल ने आम बजट को सराहनीय बताया. कहा कि सरकार ने काले धन पर नया कानून बनाने की बात कही है. इसके अलावा काला धन विदेशों में रखने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है. यह सराहनीय है. इससे विदेशों में भारत का काला धन नहीं जा सकेगा. गुरुद्वारा रोड निवासी लक्ष्मी प्रसाद ने भी बजट की सराहना की. कहा कि बजट कई मायनों में खास है. वर्ष 2022 तक देश से गरीबी हटाने एवं हर परिवार को मकान देने, हर गांव में अस्पताल खोलने की घोषणा की गयी है.
यह बहुत बड़ी बात है. रेलवे स्टेशन निवासी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीद थी कि इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ाया जायेगा. इससे मिडिल क्लास प्रभावित होगा. अधिवक्ता संतोष रंजन ने कहा कि सरकार का बजट आम लोगों के लिए नहीं है. सरकार ने पूंजीपतियों को खुश किया है. फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिगरेट, गुटखा, मोबाइल बिल आदि में वृद्धि की गयी है. इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा. इसके अलावा कूरियर, केबल डीटीएच, रेस्टोरेंट में खाना, एयर टिकट, इंटरनेट व वाई-फाई, इंटरनेट से रेलवे टिकट बुकिंग, एटीएम से पैसा निकालना, जिम व टेंट, जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा आदि महंगा कर दिया गया है, ऐसे में यह आम लोगों का बजट रहा ही नहीं.