22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोड जाम किया, सुरक्षा मांगी

बारियातू (लातेहार) : उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के विरोध में फुलसु मोड़ के समीप शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक एनएच-99 जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. जाम में मुरपा, बालूमाथ, बारियातू, फुलसू, डाढ़ा, सलैया, बालूभांग, होंजर समेत अन्य गांव के करीब पांच सौ महिला-पुरुष शामिल थे. जाम कर्ता […]

बारियातू (लातेहार) : उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के विरोध में फुलसु मोड़ के समीप शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक एनएच-99 जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. जाम में मुरपा, बालूमाथ, बारियातू, फुलसू, डाढ़ा, सलैया, बालूभांग, होंजर समेत अन्य गांव के करीब पांच सौ महिला-पुरुष शामिल थे. जाम कर्ता सुरक्षा व उग्रवादी हिंसा से मुक्ति की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर बालूमाथ थाना के एसआइ ग्रामीणों से वार्ता करने जामस्थल पहुंचे. लेकिन ग्रामीण थाना प्रभारी से वार्ता को लेकर अड़े रहे. बाद में थाना प्रभारी अजय कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटवाया.

उग्रवादियों को होगा सफाया : जाम हटने के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी ने रामवि बारियातू में ग्रामीणों के साथ वार्ता की. कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ जन समूह सड़क पर आया, यह अच्छा संकेत है. पुलिस को सूचना दें. पहचान गोपनीय रखी जायेगी. दो माह के भीतर क्षेत्र से उग्रवादियों का सफाया होगा. इसके लिए वरीय पदाधिकारियों से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें