Advertisement
लातेहार में डीजीपी की उच्च स्तरीय बैठक
बैठक में पुलिस, सीआरपीएफ व आइबी के आला अधिकारी शामिल थे. लातेहार : पुलिस महानिरीक्षक राजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय स्थित सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ एवं आइबी के आला अधिकारी के अलावा लातेहार, गढ़वा, पलामू, लोहरदगा एवं गुमला […]
बैठक में पुलिस, सीआरपीएफ व आइबी के आला अधिकारी शामिल थे.
लातेहार : पुलिस महानिरीक्षक राजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय स्थित सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ एवं आइबी के आला अधिकारी के अलावा लातेहार, गढ़वा, पलामू, लोहरदगा एवं गुमला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में अपराध एवं उग्रवाद नियंत्रण की समीक्षा की गयी.
बैठक के बाद अधिकारियों ने पत्रकारों को इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज किया. सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाना है. ज्ञात हो कि गत दिनों महुआडांड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये छापामारी अभियान में पुलिस को माओवादियों के 13 घोड़े समेत कई सामग्री बरामद हुई थी.
जानकार बताते हैं कि माओवादी इस क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक हैं और पुलिस को इसकी भनक लग गयी है. इसी को लेकर यह उच्च स्तरीय बैठक की गयी.
जानकारी के अनुसार गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा सीमा पर चौकसी बरतने एवं सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश डीजीपी ने दिया है. बैठक में आइबी के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस अधिकारियों को दी है, जिसे गोपनीय रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement