* हर्षोल्लास के साथ मना ईद का त्योहार
लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर शहर में अहले सुबह ही चहल–पहल शुरू हो गयी थी.
अंबाकोठी स्थित जामा मसजिद में पौने दस बजे ईद की नमाज अता की गयी. विश्व शांति एवं आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गयी. इसके बाद ईद की मुबारकवाद देने का दौर शुरू हुआ. सभी धर्म व संप्रदाय के लोगों ने गले लग कर ईद की मुबारकवाद दी. अनुमंडल पदाधिकारी अबु इमरान ने भी अंबाकोठी स्थित जामा मसजिद में ईद की नमाज अता की.
नमाज अता करने के बाद लोगों से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद प्रसाद सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, संतोष कुमार पासवान, श्रवण पासवान ने भी लोगों को ईद की बधाई दी. ईद को लेकर लोगों ने व्यंजन व सेवई
का लुत्फ उठाया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का पर्व हर्षोल्लास के
साथ मनाया गया.
महुआडांड़ : महुआडांड़ अनुमंडल मुख्यालय एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बड़ी मसजिद में मौलाना मुश्ताक, अहमद जियाउल व मसजिदे गोसिया में मुक्ति इकबाल समेत कई लोगों ने ईद की नमाज अता करायी. नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक–दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकवाद दी.