18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा : थाना घेरा, एनएच जाम किया

पुलिस ने धरना देनेवालों को पकड़ा, तो उग्र हुए लोग कोल डस्ट के विरोध में घेरा डालो-डेरा डालो चंदवा (लातेहार) : कोल डस्ट के विरोध में घेरा डालो- डेरा डालो कार्यक्रम के तहत जन कल्याण समिति के लोगों ने रविवार को टोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर धरना दिया. थानेदार उपेंद्र मंडल व […]

पुलिस ने धरना देनेवालों को पकड़ा, तो उग्र हुए लोग
कोल डस्ट के विरोध में घेरा डालो-डेरा डालो
चंदवा (लातेहार) : कोल डस्ट के विरोध में घेरा डालो- डेरा डालो कार्यक्रम के तहत जन कल्याण समिति के लोगों ने रविवार को टोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर धरना दिया. थानेदार उपेंद्र मंडल व सीओ रविश राज सिंह ने विधि व्यवस्था का हवाला देकर समिति के अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को पैदल ही थाना लाया जा रहा था. यह देख समिति के लोग उग्र हो गये.
दुकानें स्वत: बंद हो गयी. हजारों लोगों ने नारेबाजी करते हुए थाना को घेर लिया. स्थानीय लोगों ने एनएच-99 व 75 को जाम कर दिया. लोगों ने बॉक्साइट व मोरम गिरा कर व टायर जला कर सड़क को बंद कर दिया. हालांकि पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को तत्काल मुक्त कर दिया. समिति के अध्यक्ष समेत अन्य लोगों से वार्ता के बाद लोग शांत हुए. करीब ढाई घंटे बाद रोड जाम हटाया गया. थाने पर जमा लोग पुन: धरनास्थल पर पहुंच गये. समिति ने आरोप लगाया कि प्रशासन हर बार सिर्फ वादा करता है. वादों पर अमल नहीं करता.
कानून तोड़ने की इजाजत नहीं : एसडीएम डॉ शांतनु अग्रहरि ने कहा : किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी. जन परेशानी को देखते हुए पूर्व से ही शहर में नो इंट्री की व्यवस्था लागू है. नियमित जल छिड़काव का अनुपालन हो रहा है. प्रशासन के साथ बैठक में कंपनियों को 15 दिन का समय दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें