28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों के क्रंदन से दहला अलौदिया

बॉक्साइट ट्रक ने टाटा मैजिक वाहन में मारी टक्कर सभी मृतक व घायल अलौदिया गांव के मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग घटना मंगलवार रात की चंदवा : कुड़ू बस स्टैंड के समीप एनएच-75 पर सैठू गैराज के सामने खड़े टाटा मैजिक वाहन (जेएच 19ए/2839) में ट्रक (ओआर9ई/8467) ने जोरदार टक्कर मार दी. […]

बॉक्साइट ट्रक ने टाटा मैजिक वाहन में मारी टक्कर
सभी मृतक व घायल अलौदिया गांव के
मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग
घटना मंगलवार रात की
चंदवा : कुड़ू बस स्टैंड के समीप एनएच-75 पर सैठू गैराज के सामने खड़े टाटा मैजिक वाहन (जेएच 19ए/2839) में ट्रक (ओआर9ई/8467) ने जोरदार टक्कर मार दी. मैजिक पर सवार राधा देवी (50 वर्ष, पति स्व सुकर भुइयां उर्फ अजरुन) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि रिम्स में इलाज के दौरान राजू कुजूर (32 वर्ष), उसकी पत्नी हीरामनी देवी (27 वर्ष) व पुत्र रमन कुजूर (आठ), राहुल उरांव (10) की मौत हो गयी. ट्रक चंदवा से बॉक्साइट खाली कर लोहरदगा की ओर जा रहा था. घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गये. बच्चों व महिलाओं की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग जमा हुए. कुड़ू थाना को सूचना दी.
थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू लाया गया. चिकित्सक डॉ अंकुर उरांव ने उपचार के बाद 19 घायलों को रिम्स रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी भागने में सफल रहे. पुलिस ने ट्रक व मैजिक वाहन को जब्त कर लिया है. इस संबंध में कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घरबरी करने लोहरदगा गये थे : अलौदिया गांव से राजेश उरांव की घरबरी करने के लिए लोग नगजूआ (लोहरदगा) गये थे. लौटने के क्रम में चालक ने टाटा मैजिक वाहन को कुड़ू-चंदवा मार्ग पर खड़ा किया था. सभी वाहन पर ही सवार थे. इसी दौरान बॉक्साइट खाली कर जा रहे ट्रक ने टाटा मैजिक में टक्कर मार दी.
गांव में मचा है कोहराम : घटना के बाद से अलौदिया गांव में कोहराम मचा है. सबसे बुरी हालत उस घर में है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है.
आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. राधा देवी का शव अंत्यपरीक्षण के बाद बुधवार की दोपहर गांव पहुंचा. किसी ने नहीं सोचा था कि घरबरी करने जा रहे लोग इस हालत में घर पहुंचेंगे. राधा देवी अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री रजनी देवी को छोड़ गयी है. देर शाम दुमुहान नाला पर अंतिम संस्कार किया गया. खबर लिखे जाने तक अन्य मृतकों के शव गांव नहीं पहुंच पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें