शहर में एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप
लातेहार : शहर में पिछले बुधवार से जलापूर्ति ठप है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सबसे अधिक परेशानी सरकारी आवास में रहनेवाले लोगों को हो रही है.
जहां सप्लाइ पानी के अलावे दूसरी कोई अन्य व्यवस्था नहीं है. विभागीय अधिकारी जलापूर्ति नहीं होने का कोई मुकम्मल कारण न बता कर सिर्फ बिजली की समस्या कह कर टाल जाते हैं.
30 रुपये भार बिकता है पानी
जलापूर्ति नहीं होने से भार से पानी पहुंचानेवालों की चांदी हो जाती है. प्रति भार 30 रुपये की दर से पानी बेचा जाता है. ऊपरी तल्ले पर पानी पहुंचाने का अलग से भुगतान लिया जाता है.
बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ी
शहर में जलापूर्ति ठप रहने के कारण बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ गयी है. बोतल का पानी प्रिंट रेट से दो रुपये अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है. जबकि पानी का सप्लाइ होने पर यही बोतल प्रिंट रेट से एक रुपये कम पर बेचा जाता है.