लातेहार. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी तथा झांकी की तैयारी हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी लारेंस बा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में बैठक हुई. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक पुरुषोत्तम रमाकांत पांडेय के अलावा कई विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कहा गया कि सभी विद्यालय अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम को दो भागों में कराने का निर्णय लिया गया. जूनियर वर्ग में कक्षा आठ तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा नौ के ऊपर के प्रतिभागी भाग लेंगे. रिकॉर्डिंग गाने पर कार्यक्रम पूर्व की तरह प्रतिबंधित है. कार्यक्रमों को स्तरीय एवं रोचक बनाने के लिए पूर्वाभ्यास कराने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रमों का चयन 16 जनवरी को कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में किया जायेगा. विद्यालय प्रधानों को कार्यक्रमों मंे विविधता लाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमीन मियां, रोज मिंज, प्राचार्य पीके मिश्रा, बलिराम सिंह, नरेंद्र पांडेय, नंदगोपाल पांडेय, स्वर संगम के आशीष टैगोर, इकबाल अहमद, सुकृता कुजूर, संगीत शिक्षक निरानंद किशोर, बलराम उरांव आदि उपस्थित थे.
26 को सभी विद्यालय अपने पोषक क्षेत्र से निकालेंगे प्रभात फेरी
लातेहार. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी तथा झांकी की तैयारी हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी लारेंस बा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में बैठक हुई. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक पुरुषोत्तम रमाकांत पांडेय के अलावा कई विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कहा गया कि सभी विद्यालय अपने-अपने पोषक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement