28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया को बेवजह फंसाया गया है : अनुज

हैदरनगर (पलामू) : मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी व जिला प्रवक्ता अभय कुमार ने हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रफिया गजाला के आवास पर बैठक की. बैठक में कई मुखियाओं ने भाग लिया. कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी. मुख्य रूप से परता के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय पर मारपीट के आरोप को निराधार बताया […]

हैदरनगर (पलामू) : मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी जिला प्रवक्ता अभय कुमार ने हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रफिया गजाला के आवास पर बैठक की. बैठक में कई मुखियाओं ने भाग लिया. कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी.

मुख्य रूप से परता के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय पर मारपीट के आरोप को निराधार बताया गया. बैठक में थाना प्रभारी चुनवां उरांव से भी मामले को अवगत कराया गया. थाना प्रभारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि अनुसंधान में जो मामला होगा, उसी के तहत कार्रवाई होगी. जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुखिया निदरेष है, उन्हें बेवजह फंसाया गया है.

मुखिया संघ हैदरनगर स्वास्थ्य जाकर चिकित्सक से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वृद्धापेंशनधारियों से राशि की वसूली की शिकायत मिली है, इसलिए उनके द्वारा कार्रवाई हो. मौके पर मुखिया दिलीप कुमार, सुदर्शन राम, अजहर अली, नवाजीश खान सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें