लातेहार. समय पर चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनने पर युवकों ने समाहरणालय के सामने एनएच-75 को दो बार जाम किया. इस दौरान वाहनों की कतार लग गयी. बाद में थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह एवं एएसआइ शरणागत सिंह ने युवकों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. युवकों का आरोप था कि चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वे 15 दिन से जिला कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
अंत में रोड जाम करने का निर्णय लिया गया. युवकों ने कहा कि 15 दिन पहले आवेदन दिये लोगों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जबकि दो दिन पहले आवेदन दिये गये लोगों को प्रमाण पत्र दे दिया गया है. युवकों ने प्रमाण पत्र बनाने के एवज में नाजायज राशि लेने का भी आरोप लगाया है. पहले सुबह 10 बजे एवं दूसरी बार दोपहर साढ़े तीन बजे रोड जाम किया. बहाली में शामिल होना था रविवार को रांची में सेना की बहाली थी. बहाली में दौड़ के लिए चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना है, लेकिन युवकों को समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया. आक्रोशित युवकों ने समाहरणालय में भी हंगामा किया.