लातेहार : लातेहार जिला में बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. खेतों में धान के बिचड़े तैयार हैं, मगर पानी नहीं होने के कारण रोपाई नहीं की जा सकी है. यही हाल मकई का है.
पौधे निकल आये हैं, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण पौधे सूख रहे हैं. कीट पौधों को नष्ट कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर एक–दो दिन में बारिश नहीं हुई, तो काफी परेशानी हो जायेगी.
बिचड़े तैयार, पर नहीं हो सकी है रोपनी : बारियातू (लातेहार) त्न प्रखंड में बारिश नहीं होने से धान के बिचड़े तैयार होने के बावजूद रोपाई आरंभ नहीं हो सकी है. डाढ़ा गांव के लवकुश सिंह समेत अन्य किसान काफी चिंतित हैं.
आकाश में उमड़ते बादलों को निहारते हुए कहते हैं कि हाइब्रिड धान के बिचड़े सूखे, तो मुश्किल हो जायेगा. हेरहंज, बालूमाथ व चंदवा में भी कृषि की हालत अब तक चिंतनीय है.