10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्ड में गलती, नहीं मिल रहा बीमा योजना का लाभ

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-दो में बने 103 महिला-पुरुष के कार्ड बेकारप्रतिनिधि, बारियातूसरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रखंड के गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. कार्ड निर्माता कंपनी के लोगों की गलती के कारण बारियातू आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-2 के लोग परेशान हैं. इस केंद्र में कुल 103 महिला-पुरुष का कार्ड बनाया गया […]

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-दो में बने 103 महिला-पुरुष के कार्ड बेकारप्रतिनिधि, बारियातूसरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रखंड के गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. कार्ड निर्माता कंपनी के लोगों की गलती के कारण बारियातू आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-2 के लोग परेशान हैं. इस केंद्र में कुल 103 महिला-पुरुष का कार्ड बनाया गया था. कार्ड निर्माता कंपनी फिनो के कर्मियों की गलती के कारण सारे कार्ड गलत बने हैं. आदित्य प्रसाद साव की फोटो में आशिक उरांव का नाम छपा है. वहीं फगुनी मसो के नाम के साथ जमाल मियां का फोटो लगा है. इसी प्रकार सभी 103 कार्ड गलत हैं. मुबारक अंसारी, मुखर्जी सिंह, सकेंद्र साव समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि नाम व फोटो गलत रहने के कारण आरएसवीआइ संबद्ध अस्पताल में इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस गलती के कारण गांव के ग्रामीणों को कार्ड रहते पैसा खर्च करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि आरएसवीआइ योजना के तहत बीपीएल परिवार का स्वास्थ्य बीमा कार्ड वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए बनाया गया था. लोगों का स्वास्थ्य बीमा आइसीआइसीआइ लोंबार्ड कंपनी को करना है. वहीं स्वास्थ्य कार्ड फिनो कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है. इसके एवज में ग्रामीणों से 30 रुपये प्रति कार्ड लिये गये हैं. ध्यान देनेवाली बात यह है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज तीन माह शेष है. ऐसे में 30 हजार रुपये का इलाज ग्रामीण कैसे करा पायेंगे. इस संबंध में जानकारी के लिए आरएसवीआइ के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रमोद कुमार से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें