हंटरगंज : डुमरीकला निवासी समुंदर भुइयां (45) की मौत सोमवार की देर रात कुआं में गिरने से हो गयी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया. यूडी का मामला दर्ज किया गया है.
आत्महत्या की : प्रतापपुर
रहरिया गांव निवासी मुनिया देवी (35) फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह स्व रामदेव भारती की पत्नी थी. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मुनिया को गांव वाले डायन कह कर हमेशा प्रताड़ित करते थ़े.