21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव में आकर मुकदमा दर्ज किया

मनिका (लातेहार) : जान्हों पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता की शिकायत करना विनोद पासवान को महंगा पड़ गया. जान्हो ग्राम निवासी विनोद पासवान ने उपायुक्त के जनता दरबार में मनरेगा योजना में बगैर काम कराये राशि निकाल लेने का आरोप पंचायत के मुखिया बहादुर उरांव पर लगाया था. इस मामले में उपायुक्त ने बीडीओ […]

मनिका (लातेहार) : जान्हों पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता की शिकायत करना विनोद पासवान को महंगा पड़ गया. जान्हो ग्राम निवासी विनोद पासवान ने उपायुक्त के जनता दरबार में मनरेगा योजना में बगैर काम कराये राशि निकाल लेने का आरोप पंचायत के मुखिया बहादुर उरांव पर लगाया था.

इस मामले में उपायुक्त ने बीडीओ को जांच का आदेश दिया है. इधर, गत शनिवार को जान्हो राजकीय उत्क्रमित मवि के प्रधानाध्यापक विनोद एक्का ने विनोद पासवान पर जेपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी मांगने का आरोप लगा कर मनिका थाना में एक मामला दर्ज कराया. पुलिस रविवार को विनोद पासवान को पकड़ कर थाने ले आयी. रात भर विनोद थाना में रहा.

विनोद के परिजनों ने जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक श्री एक्का से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि मुखिया बहादुर उरांव के दबाव में आकर उन्होंने विनोद पासवान पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. सोमवार की सुबह परिजन प्रखंड प्रमुख महेश सिंह, कांग्रेस नेता सुरेंद्र पासवान रमेश पासवान के साथ प्रधानाध्यापक विनोद एक्का को लेकर मनिका थाना पहुंचे.

शिक्षक ने थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के सामने बयान दिया कि वह विद्यालय में भवन निर्माण करा रहे हैं. मुखिया बहादुर उरांव विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं. उन्हीं के दबाव में कर विनोद पासवान पर मामला दर्ज कराया है. श्री एक्का ने मनिका थाना में पुन: एक आवेदन देकर कहा कि उनसे जबरदस्ती मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें