चंदवा : 11 जुलाई से शुरू हुआ स्वास्थ्य मेला पखवारा एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण चंदवा व बालूमाथ में बुरी तरह प्रभावित रहा. हालांकि 13 जुलाई को हड़ताल समाप्त होने के बाद इसकी स्थिति में सुधार होने की संभावना है. चंदवा में पखवारे के चौथे दिन तक मात्र दो बंध्याकरण हो पाया था.
ज्ञात हो कि चंदवा में एनआरएचएम के 31 कर्मियों में 14 एएनएम, 11 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, एक बीपीएम, एक प्रखंड लेखा प्रबंधक, एक फार्मासिस्ट तथा तीन ग्रेड वन स्टाफ नर्स हैं.
बालूमाथ में 59 एनआरएचएम कर्मी कार्यरत है. इनमें 38 एएनएम, 11 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, एक बीपीएम, एक लेखा प्रबंधक, एक फार्मासिस्ट तथा दो ग्रेड वन स्टाफ नर्स हैं. यहीं से बारियातू व हेरहंज प्रखंड के एपीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित होते है. मगर हड़ताल के कारण अब तक एक भी नसबंदी व बंध्याकरण नहीं हो पाया है.