लातेहार: निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि मतदान एवं मतगणना कार्य में अनुपस्थित रहने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दो अभियंताओं पर जनप्रतिनिधि कानून की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इनमें सहायक अभियंता विकास चंद्र त्रिपाठी एवं कनीय अभियंता महेंद्र प्रसाद सिंह का नाम शामिल है.
एसडीएम श्री अग्रहरि ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. मौके पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी जगबंधु महथा भी उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि मतदान एवं मतगणना के दौरान अनुपस्थित रहने या फिर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कार्मिक कोषांग से अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों की सूची मांगी गयी है. उन्होंने आगे बताया कि मतदान खत्म होने पर क्लोज बटन नहीं दबाने वाले पीठासीन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. क्षेत्र वासियों को धन्यवाद दिया : निर्वाची पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि (लातेहार) एवं जगबंधु महथा ने शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना संपन्न होने पर दोनों विस क्षेत्र के मतदाता एवं आम नागरिकों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं पत्रकारों को धन्यवाद दिया है.