Advertisement
लातेहार : छात्रा को स्कूल से निकाला
गारू (लातेहार) : गारू स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दसवीं की छात्रा गुड्डी कुमारी के साथ विद्यालय की वार्डेन रूबी कुमारी ने मारपीट की और उसे विद्यालय व छात्रावास से निकाल दिया. इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने बीडीओ अरविंद कुमार लाल को आवेदन देकर शिकायत की है. छात्र ने बताया है कि वह […]
गारू (लातेहार) : गारू स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दसवीं की छात्रा गुड्डी कुमारी के साथ विद्यालय की वार्डेन रूबी कुमारी ने मारपीट की और उसे विद्यालय व छात्रावास से निकाल दिया. इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने बीडीओ अरविंद कुमार लाल को आवेदन देकर शिकायत की है. छात्र ने बताया है कि वह चार वर्षो से कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ाई कर रही है.
उसे 16 फरवरी को होनेवाली मैट्रिक परीक्षा भी देनी है. गत छह नवंबर को विद्यालय की वार्डेन रूबी कुमारी ने उसके साथ मारपीट की. फिर एकाउंटेंट कृष्ण कुमार चौधरी के साथ मिल कर वार्डेन ने उसे विद्यालय व छात्रवास से निकाल दिया. छात्रा की शिकायत मिलने के बाद बीडीओ श्री लाल ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच का निर्देश दिया है.
छात्रावास से निकल जाती थी छात्रा : एकाउंटेंट कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि छात्रा के साथ कोई खास मारपीट नहीं की गयी है. वह रात में चहारदीवारी फांद कर छात्रावास से बाहर निकल जाती थी. इसलिए उसे अभिभावक को सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement