Advertisement
रोमांच पैदा करते हैं ततहा झरना व मंडल डैम
बेतला : लातेहार जिले में कई पर्यटक स्थल हैं. जहां से वापस लौटने का मन नहीं होता है. दिसंबर व जनवरी माह में सैलानी बरबस इन पर्यटन स्थलों की ओर खींचे चले आते हैं. प्राकृतिक नजारे के साथ पिकनिक का आनंद लेने के लिए. मंडल डैम का नजारा उदभुत बेतला के मंडल का नजारा अदभुत […]
बेतला : लातेहार जिले में कई पर्यटक स्थल हैं. जहां से वापस लौटने का मन नहीं होता है. दिसंबर व जनवरी माह में सैलानी बरबस इन पर्यटन स्थलों की ओर खींचे चले आते हैं. प्राकृतिक नजारे के साथ पिकनिक का आनंद लेने के लिए.
मंडल डैम का नजारा उदभुत
बेतला के मंडल का नजारा अदभुत है. पहाड़ियों व घने जंगल के बीच इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. दो ऊंची पहाड़ी के बीच से कोयल नदी गुजरती है. एकीकृत बिहार में 1969-70 में 70 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर कोयल जल विद्युत परियोजना की शुरुआत यहां की गयी थी. अर्ध निर्मित मंडल डैम के ऊपरी हिस्से से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है मानो कश्मीर की वादियों की सैर कर रहे हों.
ततहा झरना से निकलता है गरम पानी
बरवाडीह-मंडल पथ पर ततहा झरना है. जहां गरम पानी निकलता है. गरम इतना कि हाथ डाले, तो जल जाये. हालांकि यह कुछ ही जगह पर देखने को मिलता है. दरअसल पानी एक नाला से बह कर आता है. जहां पर झरना है, वहां पानी जाते ही गरम हो जाता है और बुलबुला बन कर निकलने लगता है. लोग पिकनिक मनाने के लिए जब यहां पहुंचते हैं, तो अंडा व आलू इसी पानी में रख कर उबाल लेते हैं. ठंड के दिनों में यहां स्नान करनेवालों की भीड़ लगी रहती है. यहां के आसपास का दृश्य काफी रोमांचकारी है. यह स्थल ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरा है. दोनों किनारे ऊंचे-ऊंचे पेड़ हैं. मंडल व ततहा झरना का भ्रमण सैलानी एक साथ करते हैं, क्योंकि दोनों एक ही रूट में है. बेतला आनेवाले देश-विदेश के सैलानी यहां प्रत्येक वर्ष पहुंचते हैं. कई शोध कर्ताओं के लिए भी यह स्थल महत्वपूर्ण रहा है.
कैसे पहुंचे
मंडल डैम मेदिनीनगर से 60 किलोमीटर जबकि ततहा झरना 50 किलोमीटर दूर है. दोनों एक ही मार्ग पर हैं. पहले ततहा फिर मंडल जाने के लिए बेहतर सड़क मार्ग है. एनएच-75 से दुबियाखांड़ से बरवाडीह पथ पर जाना होता है. बेतला से इसकी दूरी 53 किलोमीटर है. बरवाडीह से 40 किलोमीटर दूर है मंडल. बरवाडीह स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर भी मंडल की यात्र निजी वाहन से की जा सकती है. जाने का मार्ग पूरी तरह सुरक्षित है. हां मंडल डैम के पास बहुत सावधानी रखने की जरूरत है, खासकर बच्चों व महिलाओं को.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement