चंदवा : थाना क्षेत्र के बारी गांव अंतर्गत हुचलू टोला में बुधवार की दोपहर ग्रामिणों ने बयोबृद्ध नाचन देवी को बच्चा चोरी करने के शक में जमकर पिटायी कर दी. इससे उसका दाहिना पांव टूट गया. मृत समझकर लोगो ने उसे छोड़ दिया.
इसकी सूचना पाकर थानेदार रविकांत प्रसाद ने स्थानीय अस्पताल लाया. डा. मनोज कुमार ने उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. उक्त महिला संताली भाषा का प्रयोग करते हुये अपने को बेगुनाह बता रही थी.
उसके झोले में विभिन्न तरह के जड़ी-बुटी थी जिसे ग्रामिणों ने आग के हवाले कर दिया. ज्ञात हो ग्रामीण इलाकों में ओझा-डायन, बच्चा चोर जैसे मामलों को लेकर कई लोग शिकार हो रहे हैं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.