लातेहार. अनुमंडल दंडाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने अनुमंडल कार्यालय में निदान केंद्र ने काम करना प्रारंभ कर दिया है. यहां ग्रामीण अपनी समस्याओं को लाकर उसका त्वरित निष्पादन करा सकते हैं. यह जानकारी अनुमंडल दंडाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने दी. वे अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि निदान केंद्र में जन वितरण प्रणाली, विधि व्यवस्था, वृद्धा पेंशन, राशन आदि से संबंधित मामलों में आवेदन कर निदान पाया जा सकता है. उन्होंने मामलों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. कहा कि जिला स्तर पर भी निदान केंद्र गठित है. इस केंद्र के कार्य करने से जिला स्तरीय केंद्र पर बोझ कम होगा. उन्होंने बताया कि आगामी 30 दिसंबर को अनुमंडल दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर भी ग्रामीण अपनी समस्याओं को लाकर त्वरित निष्पादन का लाभ ले सकते हैं.