12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी पूरी

छह दिसंबर को होगा आयोजननौ हजार वाद निष्पादित करने का लक्ष्यप्रतिनिधि, लातेहारराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर छह दिसंबर को आहूत राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी यहां लगभग पूरी हो गयी है. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग नौ हजार प्री लिटिगेशन एवं पोस्ट […]

छह दिसंबर को होगा आयोजननौ हजार वाद निष्पादित करने का लक्ष्यप्रतिनिधि, लातेहारराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर छह दिसंबर को आहूत राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी यहां लगभग पूरी हो गयी है. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग नौ हजार प्री लिटिगेशन एवं पोस्ट लिटिगेशन के मामलों को निबटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कुल छह बेंचों का गठन किया गया है. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश लालजी सिंह कुशवाहा ने कई बैठक कर अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के विभिन्न तरीकों से अदालतों, बैंकों, बीमा कंपनियों एवं स्वयंसेवकों को अवगत कराया है. प्राधिकार के सचिव मो तौफिकुल हसन, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कौशिक मिश्रा एवं प्रभारी न्यायाधीश विशाल गौरव को इस आयोजन को सफल बनाने की जवाबदेही श्री वैश्य द्वारा दी गयी है. जिला जज (द्वितीय) राजेश कुमार पांडेय एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार दिनेश की अदालतों से भी पक्षकारों को कार्यक्रम में वाद प्रस्तुत करने की अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें