28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसकी जीत, बस यही चर्चा

चौक-चौराहों, गली-नुक्कड़ व चाय की दुकानों में चर्चा का बाजार गरमप्रतिनिधि, चंदवाविस चुनाव संपन्न हो चुका है. लातेहार विस क्षेत्र से किस प्रत्याशी की जीत होगी, हर तरफ यही चर्चा है. स्थिति ऐसी है कि विश्लेशक भी सटीक आकलन नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा, झामुमो व झाविमो समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी […]

चौक-चौराहों, गली-नुक्कड़ व चाय की दुकानों में चर्चा का बाजार गरमप्रतिनिधि, चंदवाविस चुनाव संपन्न हो चुका है. लातेहार विस क्षेत्र से किस प्रत्याशी की जीत होगी, हर तरफ यही चर्चा है. स्थिति ऐसी है कि विश्लेशक भी सटीक आकलन नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा, झामुमो व झाविमो समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं. चुनाव से पूर्व विभिन्न दलों के दिग्गजों की चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ को ही कार्यकर्ता जीत-हार का पैमाना बना रहे हैं. इस सीट पर लोगों ने किसे पसंद किया, यह तो परिणाम वाले दिन ही पता चल पायेगा. फिलहाल चर्चा का बाजार गरम है. दलों के कार्यकर्ता हर बूथ पर पड़े वोट की समीक्षा में लगे हैं. एक लाख 16 हजार 146 वोट पड़ेआंकड़ों पर गौर करें तो लातेहार विस अंतर्गत चार प्रखंड में एक लाख 16 हजार 146 वोट पड़े. चंदवा में 65 हजार 203 मतदाता में 42 हजार 974 ने वोट डाले. बारियातू में 36 हजार 260 मतदाता में 24 हजार 376 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हेरहंज में 19 हजार 164 मतदाता में 12 हजार 136 लोगों ने इवीएम का बटन दबाया. वहीं बालूमाथ प्रखंड में 54 हजार 247 मतदाता में 36 हजार 660 ने वोट डाले. इस बार वोट फीसदी बढ़ी है. लातेहार सीट पर नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें