* पहले मतदान कर प्रशस्ती पत्र पाने के लिए कई मतदान केंद्रांे में सुबह छह बजे से ही कतार देखी गयी.* उपायुक्त मुकेश कुमार ने कन्या मध्य विद्यालय एवं पुलिस अधीक्षक डा माइकल राज एस एवं उनकी पत्नी ने बुनियादी विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.* उपायुक्त, एसपी एवं निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीएम शांतनु कुमार अग्रहरि को कई मतदान केंद्रों में निरीक्षण करते देखा गया.* सूचना मिलते ही त्वरित हो रही थी कार्रवाई.* कंट्रोल रुम के द्वारा हर दो घंटे में मतदान का प्रतिशत का मैसेज अधिकारियों एवं पत्रकारों को डीपीआरओ पंचानन उरांव के द्वारा दिया जा रहा था.* आदर्श मतदान केंद्रों पर बैठने एवं पानी की थी व्यवस्था.* मतदान केद्रों पर बैलून से सजावट करने पर कई दलों के नेताओं ने जतायी आपत्ति.* विधानसभा क्षेत्रों के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे मतदान पर थी प्रशासन की पैनी नजर. वहीं नागरिक भी सजग थे.* आकाश में हेलीकाप्टर देख कर आम नागरिक अखबारों के दफ्तरों में कारण पूछते रहे.* जब इवीएम हेलीकाप्टर से उतारी जा रही है कि जानकारी सार्वजनिक हुई तो लोगांे ने राहत महसूस किया.* राजकीय पोलिटेक्निक स्थित वज्रगृह में सुरक्षा की थी खासी चौकसी.* लातेहार प्रखंड के नावाडीह मतदान केंद्र पर आराम से वोटिंग कर रहे थे मतदाता. एक समय ऐसा भी था, जब एक भी मतदाता वहां नहीं थे और मतदान कर्मी आराम कर रहे थे.* जिला मुख्यालय का एक मात्र साप्ताहिक मंगलवारीय हाट के कारण मतदान का प्रतिशत थोड़ा प्रभावित हुआ.* जिला मुख्यालय के अलावे बालुमाथ, महुआडांड़ एवं बरवाडीह प्रखंडों के कई गांवों में भी मंगलवार को लगती है साप्ताहिक हाट.
BREAKING NEWS
झलकियां- लातेहार विधानसभा क्षेत्र
* पहले मतदान कर प्रशस्ती पत्र पाने के लिए कई मतदान केंद्रांे में सुबह छह बजे से ही कतार देखी गयी.* उपायुक्त मुकेश कुमार ने कन्या मध्य विद्यालय एवं पुलिस अधीक्षक डा माइकल राज एस एवं उनकी पत्नी ने बुनियादी विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.* उपायुक्त, एसपी एवं निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीएम शांतनु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement