लातेहार : जुबली रोड स्थित शिव मंदिर के पास रहनेवाले अनिल प्रसाद गुप्ता के आठ वर्षीय पुत्र ऋषभ राज को मंगलवार की सुबह कुछ हथियारबंद लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर उठा लिया. लेकिन होश आते ही बालक उनके कब्जे से भाग निकला. बालक के अनुसार वह शौच के लिए घर से निकला था.
तभी पहले से घात लगाये चार हथियारबंद लोगों ने उसे दबोच लिया व रूमाल सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया. जब होश आया तो उसने खुद को एक झोंपड़ी में पाया. वहां किसी को न देख वह भाग निकला व पास के एक घर में घुस गया. इधर काफी देर तक ऋषभ के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
तभी किसी व्यक्ति ने श्री गुप्ता को फोन कर उनके बेटे की सकुशलता की सूचना दी. पुलिस ने बालक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
सूचना पाकर अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक आलोक भी सदर अस्पताल पहुंचे व इस संबंध में जानकारी ली. शहर में दिनदहाड़े इस तरह की घटना पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, राजन तिवारी, राहुल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, संतोष पासवान, विजय गुप्ता व दुर्गा प्रसाद ने चिंता व्यक्त की है.