लातेहार : 22 नवंबर को उपायुक्त समेत जिले के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी तपा पहाड़ी की चोटी पर मतदाता ध्वज फहरायेंगे. यह जानकारी जिला जनसंपर्क एवं सूचना पदाधिकारी पंचानन उरांव ने दी.
उन्होंने इस अवसर पर भाग लेने की अपील शहरवासियों से की है. बताया कि कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. हर प्रखंड में मतदाता जागरूकता रथ के कलाकारों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.