लातेहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंदवा में आयोजित कार्यक्रम में लातेहार जिला मुख्यालय से न सिर्फ भाजपाई वरन काफी संख्या में आम लोगों ने भी भाग लिया. शहर के हर इलाके से लोग चंदवा गये थे. इस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. स्टैंडों में वीरानी छायी रही.
यात्री बस एवं अन्य सवारी वाहन चुनाव कार्य में जब्त कर लिये जाने के कारण वाहनों की किल्लत देखी गयी. ऐसे में लोगों को टेंपो से चंदवा जाते देखा गया. कारगिल पार्क, रेलवे स्टेशन एवं बाइपास चौक स्थित टेंपो स्टैंड वीरान रहे. अधिकांश टेंपो चंदवा के लिए बुक थे. इस कारण रेलवे स्टेशन तक कम टेंपो चल रहे थे.