लातेहार : किसान श्रीविधि से धान की खेती करें. इस विधि से खेती करने पर अपेक्षाकृत अधिक उत्पादन होता है तथा किसानों को कम लागत में अधिक फायदा होता है. यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही.
वह शुक्रवार को अनुमंडलीय कृषि प्रक्षेत्र में अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन पर बोल रही थीं. इससे पूर्व उपायुक्त श्रीमती पटनायक, उपविकास आयुक्त रामदेव दास, जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपविकास आयुक्त श्री दास ने भी किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने की सलाह दी. कहा कि किसान किसी भी समस्या के लिए जिला कृषि कार्यालय में आकर उसका निदान पा सकते हैं.
जिला कृषि पदाधिकारी श्री किशोर ने किसानों से नियमित खेत की मिट्टी की जांच कराने एवं कृषि संबंधी जानकारी हासिल करते रहने की अपील की. कृषि वैज्ञानिक महेश जरई ने श्रीविधि से खेती करने के तरीके बताये. मौके पर पूर्व कृषि पदाधिकारी उमेश प्रसाद, आत्मा के सहायक निदेशक सप्तमी झा, सहायक भोला कुमार उपस्थित थे.
उपायुक्त ने की धनरोपनी : उपायुक्त आराधना पटनायक एवं उपविकास आयुक्त रामदेव दास ने श्रीविधि से धान के बिहन की रोपनी कर जिले में पचाठ (धान रोपने का उत्सव) की शुरुआत की.
* 24 किसान पुरस्कृत : बेहतर कृषि उत्पादन के लिए जिले के 24 किसानों को कृषि विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके तहत किसानों को 15 हजार रुपये नकद एवं बिरसा कृषक दीप सर्वश्रेष्ठ का प्रशस्ति पत्र दिया गया.