28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत ठेकेदार का सुराग नहीं

* एनएच-75 के ठेकेदार हैं बिनेश तिवारी* गुरुवार की शाम हथियारबंद वर्दीधारियों ने कर लिया था अगवाचंदवा : एनएच-75 के ठेकेदार मेदिनीनगर निवासी बिनेश तिवारी का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस उनकी खोज में शुक्रवार को दिन भर छापामारी करती रही, मगर कोई सफलता नहीं मिली. गौरतलब है कि […]

* एनएच-75 के ठेकेदार हैं बिनेश तिवारी
* गुरुवार की शाम हथियारबंद वर्दीधारियों ने कर लिया था अगवा
चंदवा : एनएच-75 के ठेकेदार मेदिनीनगर निवासी बिनेश तिवारी का 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस उनकी खोज में शुक्रवार को दिन भर छापामारी करती रही, मगर कोई सफलता नहीं मिली.

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम वर्दीधारियों ने सासंग के समीप पुलिया निर्माण स्थल से बिनेश तिवारी को अगवा कर लिया था. घटना में शामिल वर्दीधारियों की संख्या 20-25 के आसपास बतायी जाती है. सभी घातक हथियार से लैस थे. पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच-छह लोगों को हिरासत में लिया है. थानेदार रविकांत प्रसाद के अनुसार उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के लोगों ने लेवी के खातिर ठेकेदार का अगवा किया है.

जल्द मुक्त करा लिया जायेगा ठेकेदार को : एसपी : इस संदर्भ में पूछे जाने पर लातेहार एसपी माइकल राज एस ने कहा कि छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है. ठेकेदार बिनेश तिवारी को जल्द सकुशल मुक्त करा लिया जायेगा. उन्होंने जनता से सहयोग की अपेक्षा जतायी है.

बैठक कल : बरवाडीह त्न झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक शिक्षामित्र संघ प्रखंड इकाई की बैठक 23 जून को होगी. बीआरसी परिसर में टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को बैठक में प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहने की अपील संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें