30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित जिले में 4.54 लाख वोटर

दो विधानसभा क्षेत्र लातेहार व मनिका में 71 हजार नये वोटर पहली बार मतदान करेंगे. प्रतिनिधि, लातेहारविधानसभा चुनाव में लातेहार जिला के लातेहार विधानसभा क्षेत्र के 241327 मतदाता एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के 212844 मतदाता मतदान करंेगे. इस बार कुल 71154 युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गत लोकसभा चुनाव […]

दो विधानसभा क्षेत्र लातेहार व मनिका में 71 हजार नये वोटर पहली बार मतदान करेंगे. प्रतिनिधि, लातेहारविधानसभा चुनाव में लातेहार जिला के लातेहार विधानसभा क्षेत्र के 241327 मतदाता एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के 212844 मतदाता मतदान करंेगे. इस बार कुल 71154 युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गत लोकसभा चुनाव के बनिस्पद करीब पांच हजार वोटर बढ़े हैं. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में 5308 वोटर का नाम हटाया गया था. इनमें ऐसे वोटर भी शामिल थे, जो अन्यत्र बस गये थे तथा वहीं मतदान करते हैं.नक्सलियों का गढ़ है लातेहार जिला जिले में माओवादियों के अलावा झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा, टीपीसी, टीपीसी वन, जेपीसी, पीएलएफआइ जैसे करीब आधा दर्जन संगठन हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी हैं और मतदान कार्य का विरोध करते हैं. प्रशासन के समक्ष इन संगठनों की कार्रवाई से हमेशा संकट की स्थिति बनी रहती है. इन संगठनों के फरमान से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव भारी तनाव के बीच संपन्न होता है. मनिका विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में तो दूरसंचार व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रहती है. नक्सली इसी का लाभ उठाते हैं और घटना को अंजाम देते हैं.राजनीतिक दलों में उहापोहअचानक चुनाव की तिथि घोषित हो जाने से राजनीतिक दलों मंे उहापोह की स्थिति बनी हुई है. किसी भी दल ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्रों मंे राजनीतिक दलों का गंठबंधन भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें