22 चांद 4 : रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली व सभाप्रतिनिधि, चंदवा नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को रैली व सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय खेल स्टेडियम से नशा विरोधी रैली निकाली गयी. नेतृत्व बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह व सीडीपीओ अनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. रैली सरोजनगर, मेन रोड, गैराज लेन, इंदिरा चौक, वन चेकनाका होते हुए पुन: स्टेडियम लौट कर सभा में परिणत हो गयी. रैली में शामिल महिला-पुरुष हाथों में बैनर व तख्ती लिए हुए थे. जिस पर हडि़या-दारू, गुटखा-खैनी बंद करो, शराब पीना, बनाना व बेचना बंद करो, प्रखंड को नशा मुक्त बनाना है…आदि नारे लिखे हुए थे. रैली में झाविसंस के रवि कुमार डे, समाजसेवी रामयश पाठक, जेइ महेंद्र सिंह, अवर निरीक्षक नागेंद्र सिन्हा, मुखिया बबन मुंडा, सीतामणि देवी, ललिता देवी, संगीता लकड़ा, वार्ड सदस्य शांता देवी, राज डेयरी के राजेंद्र यादव, करमा मुंडा, नमिता देवी, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व राजकीय मवि चंदवा व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चे शामिल थे. रैली से पूर्व अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया. अपरिहार्य कारणवश उपायुक्त व एसडीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. नाश की जड़ है नशा : बीडीओ सभा में बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि नशा, नाश की जड़ है. इसके सेवन से विकास ठहर जाता है. उन्होंने लोगों से खैनी, गुटखा का भी परित्याग करने का आह्वान किया. सीओ रविश राज सिंह ने कहा कि नशा के कारण ही श्रमिकों का विकास नहीं हो पाता. नशा के सौदागर विकास के दुश्मन हैं. झाविसंस के रवि कुमार डे ने कहा कि उत्पाद विभाग की निष्क्रियता के कारण हडि़या-दारू का धंधा फल-फूल रहा है. उन्होंने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से नशा मुक्ति अभियान में मदद देने की बात कही. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामयश पाठक ने कहा कि नशा के कारण ही गरीबी तेजी से पनप रही है. नशा पान का हर स्तर पर विरोध करें. नशा मुक्ति अभियान की संयोजिका पुष्पा देवी ने कहा कि जब से उन्होंने यह अभियान चलाया है, तब से धमकी मिल रही है. उन्होंने इस अभियान को मंजिल तक पहुंचाने की बात कही. चंदवा पूर्वी पंचायत मुखिया बबन मुंडा ने कहा कि नशा पान व मांसाहार के परित्याग से मनुष्य का जीवन संवर जाता है. प्रखंड सहायक अरुण गहलोत ने नशा पान को समाज के लिए शर्मनाक बताया. धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ ने किया. अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को दीपावली, चित्रगुप्त पूजा व महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी.
BREAKING NEWS
चंदवा को नशा मुक्त बनाने का आह्वान
22 चांद 4 : रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली व सभाप्रतिनिधि, चंदवा नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को रैली व सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय खेल स्टेडियम से नशा विरोधी रैली निकाली गयी. नेतृत्व बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह व सीडीपीओ अनिता कुमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement