28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारी पर चर्चा

झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठकप्रतिनिधि, चंदवाझामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को पेंशनर समाज भवन परिसर में हुई. अध्यक्षता अजीत कुमार श्रीवास्तव ने की. जिलाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे भी मौजूद थे. बैठक में आगामी विस चुनाव के मद्देनजर तैयारी पर चर्चा की गयी. संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों को बूथ कमेटी गठित […]

झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठकप्रतिनिधि, चंदवाझामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को पेंशनर समाज भवन परिसर में हुई. अध्यक्षता अजीत कुमार श्रीवास्तव ने की. जिलाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे भी मौजूद थे. बैठक में आगामी विस चुनाव के मद्देनजर तैयारी पर चर्चा की गयी. संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों को बूथ कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक गांव में जाकर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराने की बात कही गयी. लातेहार व मनिका विस क्षेत्र में पार्टी से प्रत्याशी देने की मांग की गयी. जिला प्रशासन को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपने की बात कही गयी. मांगों में लाधुप व बरवाटोली के पेंशन धारियों का बकाया पेंशन का भुगतान, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में रोस्टर के हिसाब से भोजन देने, लाधुप व महुआमिलान उत्क्रमित उवि में शिक्षकों का अभाव दूर करने, लाधुप व बरवाटोली में हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का मुआवजा देने, प्रखंड में चल रहे विकास योजना की उच्चस्तरीय जांच, पांच वर्ष से जमे अधिकारी व कर्मचारियों का अविलंब स्थानांतरण व इंदिरा आवास लाभुकों का भुगतान ससमय करने की मांग शामिल है. मौके पर केंद्रीय सचिव रामदेव गंझू, जिपस मोहन गंझू, धनेश्वर उरांव, शीतमोहन मुंडा, राजू भुइयां समेत पंचायत अध्यक्षों ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता मनोज चौधरी ने किया. बैठक में पपन खान, हरि भगत, रामपाल उरांव, सुचित्रा हेंब्रम, राजू उरांव, सुधीर गंझू, अजय अग्रवाल,धनेश्वर मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें