चालक फरार, ट्रक जब्त चंदवा. प्रखंड के लाधुप-सेनहा गांव अंतर्गत कोल्हु टोला में पेड़ के नीचे सो रहे धनेश्वर मुंडा (48 वर्ष) को ट्रक (जेएच08सी/0341) ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही धनेश्वर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार को लाधुप से कांति झरना जानेवाले शाखा पथ में घटी. घटना के बाद ट्रक चालक फिरन मुंडा फरार हो गया. सूचना पाकर पहंुची चंदवा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शव को अंत्यपरीक्षण के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनेश्वर पेड़ के नीचे सो रहा था. वहीं पास में खड़े ट्रक को चालक बैक करने लगा. इसी क्रम में ट्रक का पिछला चक्का धनेश्वर के सिर पर चढ़ गया. धनेश्वर अपने पीछे पत्नी समेत एक विकलांग पुत्र व दो पुत्री छोड़ गया है. जिपस मोहन गंझू, मुखिया बिफई मुंडा व पंसस खुर्शीद खान की पहल पर अंचलाधिकारी रविश राज सिंह ने मृतक के आश्रित को तत्काल तीन हजार रुपये प्रदान किया. ग्रामीणों ने आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ट्रक ने सोये व्यक्ति को कुचला, मौत
चालक फरार, ट्रक जब्त चंदवा. प्रखंड के लाधुप-सेनहा गांव अंतर्गत कोल्हु टोला में पेड़ के नीचे सो रहे धनेश्वर मुंडा (48 वर्ष) को ट्रक (जेएच08सी/0341) ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही धनेश्वर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार को लाधुप से कांति झरना जानेवाले शाखा पथ में घटी. घटना के बाद ट्रक चालक फिरन मुंडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement