फ्लायर …निष्क्रियता को बनाया आधारडीडीसी ने कहा, प्रकिया जारी हैप्रतिनिधि, लातेहारजिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह के खिलाफ जिप सदस्यों ने परिषद सचिव उप विकास आयुक्त शकील जब्बार के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. प्रस्ताव में जिप सदस्यों ने कहा है कि मैडम पिछले कई महीनों से निष्क्रिय हैं और जिला के विकास से उनका कोई खास लेना-देना नहीं रह गया है. अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गयी है. इन्होंने लाया अविश्वास प्रस्तावजिप उपाध्यक्ष अनिता देवी, जिप सदस्य नीरा देवी, शिल्पा कुमारी, मोहन गंझू, रीना देवी. इन्होंने बताया कि जिप अध्यक्ष का कार्य कलाप संतोषजनक नहीं है. इनके पद पर रहने से पंचायती राज का सपना विफल हो रहा है.अध्यक्ष ने चुप्पी साधीइस मामले में पूछे जाने पर जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया. उधर, इनके समर्थक जिप सदस्य रामदेव सिंह ने कहा कि यह प्रस्ताव जल्दी बाजी में कतिपय सदस्यों द्वारा पेश किया गया है, लेकिन वोटिंग के पूर्व वापस ले लिया जायेगा.24 वोटर हैंजिप अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 24 वोटर हैं. जिनमें 12 जिप सदस्य, नौ प्रखंड प्रमुख, दो विधायक व एक सांसद शामिल हैं. ये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करेंगे.राजनीतिक गतिविधियां तेजचर्चा के अनुसार पिछले कई महीनों से जिप सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एकजुट हो रहे थे, लेकिन इधर अचानक सक्रिय हो गये. आसन्न विस चुनाव की दुंदुभी बजने के ठीक पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने से यहां की राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गयी है. इस प्रस्ताव को लोग आगामी चुनाव में ताकत का अंदाजा से भी आंक रहे हैं. हाल ही में लातेहार प्रखंड उप प्रमुख समशुल होदा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जो गिर गया. श्री होदा पूर्व विधायक प्रकाश राम के काफी करीबी माने जाते हैं.
BREAKING NEWS
जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
फ्लायर …निष्क्रियता को बनाया आधारडीडीसी ने कहा, प्रकिया जारी हैप्रतिनिधि, लातेहारजिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह के खिलाफ जिप सदस्यों ने परिषद सचिव उप विकास आयुक्त शकील जब्बार के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. प्रस्ताव में जिप सदस्यों ने कहा है कि मैडम पिछले कई महीनों से निष्क्रिय हैं और जिला के विकास से उनका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement