कैप्शन …पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जानकारी देते पुलिस. प्रतिनिधि, लातेहारपुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने ट्रेन लूट की घटना में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनमें अजय ठाकुर उर्फ गंगा ठाकुर, आफताब अंसारी तथा गोल्डेन अंसारी (तीनों नावागढ़, लातेहार) शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आठ अक्तूबर को बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर रिचुघुटा व डेमू रेलवे स्टेशन के बीच आठ लुटेरों द्वारा चलती ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में उक्त तीनों शामिल थे. पुलिस इससे पहले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि शेष दो अब भी फरार हैं. श्री कुमार ने बताया कि लूटपाट में लुटेरों के हाथ नकद 15 हजार रुपये व छह मोबाइल लगे थे. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों को जीआरपी इंस्पेक्टर चंद्रभूषण सिंह को सौंप दिया है. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
तीन ट्रेन लुटेरे गिरफ्तार
कैप्शन …पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जानकारी देते पुलिस. प्रतिनिधि, लातेहारपुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने ट्रेन लूट की घटना में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनमें अजय ठाकुर उर्फ गंगा ठाकुर, आफताब अंसारी तथा गोल्डेन अंसारी (तीनों नावागढ़, लातेहार) शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement