महुआडांड़ (लातेहार) : थाना क्षेत्र के रेगाई गांव स्थित क्रशर मोड़ के पास टेंपो एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में संत जोसेफ +2 उच्च विद्यालय के छात्र मुकेश तिग्गा (19 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि रोहित तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गया.
रोहित, मुकेश का चचेरा भाई है. रोहित तिग्गा को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.