21 चांद 3 : सीएचसी बालूमाथ में इलाजरत मरीज. दो की मौत, कई आक्रांतप्रतिनिधि, हेरहंज (लातेहार).हल्की बारिश के बाद उमस भरी गरमी के मौसम से प्रखंड के रोहन व डुमरटांड़ में कै-दस्त से दर्जनों लोग बेहाल हैं. इसमें मो इजहार (12 वर्ष) व साहीना परवीन (25 वर्ष, ग्राम रोहन) की मौत गुरुवार को हो गयी. आक्रांत लोगों में रोहन निवासी मो हैदर, मो आशिक, मो लाडले, मो अब्दुल रसीद, मो अनवर, मो रिजवान अंसारी, सहिया प्रवीण समेत दर्जनों लोग शामिल हैं. इन सभी का इलाज सीएचसी बालूमाथ में चल रहा है. डुमरटांड़ में भी इस बीमारी ने पांव पसार लिया है. आस-पास के ग्रामीण इस बीमारी से दहशत में डूबे हैं. इसकी सूचना सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद को दे दी गयी है. गांव में लगा मेडिकल कैंप रोहन व डुमरटांड़ में कै-दस्त के प्रकोप के बाद सीएचसी बालूमाथ के प्रभारी डॉ विजय लकड़ा ने गठित मेडिकल टीम को रोहन भेजा. टीम में डॉ एजी लकड़ा, डॉ अशोक कुमार, एमपी डब्ल्यू विरेंद्र कुमार और स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को घर-घर घूम कर प्रभावित लोगों का इलाज किया. गांव में मेडिकल कैंप लगा कर 50 लोगों का इलाज कर दवा वितरण किया. घर के आस-पास सफाई, मेडिकेटेड मच्छरदानी लगाने, कूप में ब्लीचिंग पाउडर डालने और जल जमाव रोकने समेत बचाव के उपाय पर मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को जानकारी दी. स्थिति नियंत्रित : डॉ विजय सीएचसी बालूमाथ के प्रभारी डॉ विजय लकड़ा ने कहा है कि सूचना मिलते ही हेरहंज प्रखंड के रोहन व डुमरटांड़ में मेडिकल कैंप लगा कर प्रभावितों का इलाज किया जा रहा है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. बीमारी की रोकथाम हेतु हर संभव उपाय किये जा रहे है.लापरवाही से हुई दो मौत: जिप सदस्य जिला परिषद सदस्य चंद्रदेव उरांव ने सीएचसी बालूमाथ के प्रभारी डॉ विजय लकड़ा पर अस्पताल से गायब रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चिकित्सक रोहन व डुमरटांड़ में कै-दस्त के प्रकोप पर त्वरित कार्रवाई करते तो मो इजहार व साहीना प्रवीण को बचाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि मंगलवार 19 अगस्त को अस्पताल को सूचित किया गया था. श्री उरांव ने इस मामले को जिला परिषद की बैठक में उठाने की बात कही है.
BREAKING NEWS
हेरहंज में कै -दस्त बीमारी ने पैर पसारा
21 चांद 3 : सीएचसी बालूमाथ में इलाजरत मरीज. दो की मौत, कई आक्रांतप्रतिनिधि, हेरहंज (लातेहार).हल्की बारिश के बाद उमस भरी गरमी के मौसम से प्रखंड के रोहन व डुमरटांड़ में कै-दस्त से दर्जनों लोग बेहाल हैं. इसमें मो इजहार (12 वर्ष) व साहीना परवीन (25 वर्ष, ग्राम रोहन) की मौत गुरुवार को हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement