Advertisement
रोस्टर के मुताबिक बच्चों को नहीं मिल रहा एमडीएम
हेरहंज : प्रखंड के सेरेनदाग पंचायत अंतर्गत रामवि केडू में एमडीएम में अनियमितता बरती जा रही है. रोस्टर के मुताबिक खाना नहीं बनाया जा रहा है. विद्यार्थियों को एक भी दिन नास्ता नहीं मिला है, जबकि रोस्टर में नास्ता का भी उल्लेख है. प्राचार्य नंदकिशोर माली फिलहाल चार दिनों की छुट्टी का आवेदन लगाकर अन्यत्र […]
हेरहंज : प्रखंड के सेरेनदाग पंचायत अंतर्गत रामवि केडू में एमडीएम में अनियमितता बरती जा रही है. रोस्टर के मुताबिक खाना नहीं बनाया जा रहा है. विद्यार्थियों को एक भी दिन नास्ता नहीं मिला है, जबकि रोस्टर में नास्ता का भी उल्लेख है. प्राचार्य नंदकिशोर माली फिलहाल चार दिनों की छुट्टी का आवेदन लगाकर अन्यत्र गये है. इस संबंध में बच्चों ने बताया कि कभी उन्हें नाश्ता नहीं मिला. एमडीएम में भी हरी सब्जी के स्थान पर आलू की सब्जी खिलायी जाती है.
सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को ताक पर रख भोजन पकाने में अब भी लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि विद्यालय में शुरुआत में भी गैस की टंकी व चूल्हा उपलब्ध करा दिया गया था. एक बार टंकी समाप्त होने के बाद किसी ने उसे भरवाने की जहमत नहीं उठायी. विद्यालय की हालत भी खराब है. कमरे का दरवाजा भी उखड़ गया है.
आंगनबाड़ी केंद्र की हालत खराब, नहीं बनता भोजन
सेरेनदाग पंचायत अंतर्गत केडू गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की भी हालत खराब थी. सेविका तेतरी देवी उपस्थित थी, पर बच्चों के लिए भोजन नहीं बन रहा था. पूछे जाने पर ग्रामीण बाबूलाल सिंह से बताया कि यह सिर्फ नाम का आंगनबाड़ी केंद्र है. पूरे माह में कभी-कभार ही खाना बनता है. सेविका तेतरी देवी आकर उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी बनाती है, फिर घर चली जाती है. बच्चों को न भोजन मिलता है और ना ही बच्चों की पढ़ाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement