अलाव जला कर रात भर ग्रामीण किराना दुकान के सामने बैठे रहे, ताकि चावल को कोई इधर-उधर नहीं कर पाये
Advertisement
किराना दुकान से जविप्र के 30 बोरे चावल बरामद, हंगामा
अलाव जला कर रात भर ग्रामीण किराना दुकान के सामने बैठे रहे, ताकि चावल को कोई इधर-उधर नहीं कर पाये बारियातू : प्रखंड की बालूभांग पंचायत निवासी प्रसाद केसरी की दुकान से जन वितरण प्रणाली के तहत मिलनेवाले 30 बोरे चावल बरामद किये गये हैं. यह मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र […]
बारियातू : प्रखंड की बालूभांग पंचायत निवासी प्रसाद केसरी की दुकान से जन वितरण प्रणाली के तहत मिलनेवाले 30 बोरे चावल बरामद किये गये हैं. यह मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गये, कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. पंचायत के हेरनहोपा गांव निवासी निरंजन यादव, रामकुमार गंझू, नंदू कुमार, धनेश्वर सिंह, बिरेंद्र यादव, केदार यादव, यदुनाथ यादव, मुकेश कुमार, प्रसाद गंझू, प्रकाश गंझू, नानकु भारती समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे प्रसाद केसरी की दुकान में जनवितरण प्रणाली की दुकान में दिये जानेवाले चावल की बोरी उतारी जा रही थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी को दी.
ग्रामीण मुखिया को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीण कड़ाके की ठंड में रात भर अलाव जला कर प्रसाद केसरी की दुकान के सामने बैठे रहे ताकि चावल की बोरी इधर-उधर कोई नहीं कर सके. सुबह लोगों ने दूरभाष पर मामले की सूचना एमओ को दी.
ग्रामीणों ने बताया कि चावल की बोरे हेरनहोपा के जनवितरण प्रणाली दुकानदार शिवानी मंडल की है. ग्रामीणों का आरोप है कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार पंजी में मुखिया द्वारा यह कह कर हस्ताक्षर करा लेता है कि उसने ग्रामीणों को राशन बांट दिया. जबकि सच्चाई यह है कि अब तक दिसंबर का राशन नहीं मिला है.
मुखिया उर्मिला देवी ने बताया कि हेरनहोपा के ग्रामीण रात नौ बजे केसरी की दुकान में गये. वहां करीब 30 बोरा जन वितरण प्रणाली दुकान का चावल रखा था. उक्त माल किसका है यह नहीं पता. दुकानदार प्रसाद केसरी ने कहा कि उक्त राशन चतरा के जबरा-कुटी से आया है.
शिवानी मंडल जनवितरण प्रणाली दुकान के संचालक इंद्रजीत यादव ने कहा कि साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. दिसंबर का राशन वितरित किया है. जनवरी का राशन 31 दिसंबर को उठाया है. यह स्टॉक में रखा है. इधर ग्रामीणों ने आवेदन देकर पूरे मामले की जांच की मांग प्रशासन से की है.
चावल की कालाबाजारी की जांच होगी : अंचलाधिकारी : अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि चावल की कालाबाजारी की सूचना मिली है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement