महुआडांड़ : नेतरहाट थाना क्षेत्र के माईल गांव में 50 वर्षीय फुलजेन ठिठियो को हाथी ने कुचल कर मार डाला. शुक्रवार की शाम सात बजे घर लौटने के क्रम में फुलजेन पर हाथी ने हमला कर दिया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग महुआडांड़ दी. शनिवार सुबह रेंजर वृंदा पांडेय, वनपाल अजय टोप्पो व अन्य वन कर्मी माईल गांव पहुंचे.
उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महुआडांड़ रेंजर वृंदा पांडेय ने तत्काल सहायता राशि के रूप में मृतक के परिवार को 25 हजार रुपया नकद दिया और कहा कि प्रावधानों के अनुसार पीड़ित के परिवार को मुआवजा दिया जायेगा. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से हाथियों के आतंक से ग्रामीण खौफ में हैं.
हाथी न सिर्फ लोगों को मार रहे हैं वरन के घर एवं खेतों में लगी फसलों को बरबाद कर रहे हैं. शनिवार के तड़के तीन बजे गांव दातुखाड़ में हाथी ने गोजो देवी के बैल को मार डाला और शुकूल कोरवा के घर को ध्वस्त कर दिया. हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है.