23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिले, खुशियां बांटी, अमन की दुआ की

लातेहार : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अंबाकोठी स्थित जामा मसजिद में प्रात: 9.15 बजे ईद की नमाज अदा की गयी. धर्मावलंबियों ने भाईचारा व विश्व शांति की कामना की. इसके बाद एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारक वाद दी गयी. विभिन्न […]

लातेहार : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अंबाकोठी स्थित जामा मसजिद में प्रात: 9.15 बजे ईद की नमाज अदा की गयी.

धर्मावलंबियों ने भाईचारा व विश्व शांति की कामना की. इसके बाद एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारक वाद दी गयी. विभिन्न धर्मो एवं संप्रदाय के लोगों ने ईद की बधाई दी है. कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद प्रसाद सिंह, भाजपा नेता सुदामा प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार सिंह व संतोष कुमार पासवान ने भी गले मिल कर ईद की बधाई दी.

शहर के अमवाटीकर स्थित मसजिद में 9.20, डुरुआ मसजिद में 9.30, इचाक ईदगाह में 9.00 बजे ईद की नमाज अदा की गयी. मुबारकवाद देने के बाद लोगों ने छक कर सेवइयां उड़ायी. शहर से सटे डुरुआ, करकट, नावागढ़, तरवाडीह, पोचरा, इचाक, धनकारा समेत विभिन्न इलाकों के मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी.

इस दौरान पुलिस बल को सतर्क देखा गया. अंबाकोठी स्थित जामा मसजिद के अलावा अन्य मसजिदों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.

चंदवा/हेरहंज/बारियातू/बालूमाथ : चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू में हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी गयी. मंगलवार की सुबह चंदवा के तिलैयाटांड़ जामा मसजिद, मदीना मसजिद, बोदा, बाजारटांड़ हरैया, बेलवाही, कुजरी, कामता, चकला, लाधुप, बह्मणी, रामपुर, सुरली व हुचलू मसजिद में धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की. हुचलू के नूरी मसजिद में हाफिज हसीबुल्लाह ने नमाज पढ़ायी.

सबों की सलामती की दुआ मांगी. बालूमाथ के जामा मसजिद, सेरेगड़ा, पिंडारकोम, मुरपा, जीपुआ, मारंगलोइया, जिलंगा, मासियातू मसजिद में धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर दुआ मांगी. बारियातू के जामा मसजिद, रतनदाग, फुलसू, ईटके ईदगाह, शिबला, बडेठ, साल्वे रशिद मोहल्ला व गुरू साल्वे, नवाडीह में भी तय समयानुसार ईद की नमाज पढ़ी गयी. हेरहंज में हुम्बू, ईदगाह, लवागढ़ा, केड़ू, रोहन, नवादा, बिजरा, चिरू व घुटाम मसजिद में नमाज पढ़ी गयी. लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी. सेवइयां खायी व खिलायी.

हर चेहरे पर दिखी खुशी : ईद की खुशी सुबह से ही दिख रही थी. बच्चे-बूढ़े सभी नये परिधान में थे. बच्चे ज्यादा खुश थे. उन्होंने जम कर आतिशबाजी का लुत्फ उठाया. नमाज के बाद एक -दूसरे को बधाई देने का दौर शुरू हुआ. सेवइयों की मिठास में गले मिले. इसलाम नगर में ईद मिलन समारोह किया गया.

मो शहजाद अंसारी, हैदर अंसारी, शमीम आलम, मो शाहीन, लातुला, मो नेजामुद्दीन, मुन्ना समेत कई लोग मौजूद थे. मुखिया बबन मुंडा समेत कई लोगों ने ईद की बधाई दी. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोफिल खान के आवास पर भी हर संप्रदाय के लोग जुटे. ईद मिलन समारोह की धूम रही.

थाना में इफ्तार पार्टी : चंदवा : चंदवा थाना परिसर में सोमवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ. थानेदार मिथिलेश कुमार ने कहा कि धर्म का सम्मान जरूरी है. शांति से की गयी इबादत ही कबूल होती है. सबों के बीच टोपी बांटी गयी. धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

मौके पर शिवब्रत दुबे, रामयश पाठक, प्रेम शंकर भगत, भुनेश प्रसाद, अशोक जाडेजा, राजेश किशोर नाथ शाही, मोफिल खान, मो अब्दाल, खुर्शीद खान, मो शमशाद, पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे.

महुआडांड़. महुआडांड़ में ईद का पर्व पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. वहीं ईद की नमाज जामिया नुरिया ज्याउल ईस्लाम, मस्जिदे गौसिया व मदीना मसजिद में 9.30 बजे अदा की गयी. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद मुबारक बाद दिया. तदुप्रांत एक दूसरे के घर जा कर सेवाइयों का लुत्फ उठाया. नमाज के समय तीनों मसजिद में बहुत ही भीड़ भाड़ देखी गयी, जामिया मसजिद में मौलाना मुस्ताक अहमद ज्याई के द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गयी. मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा किया.

मनिका : प्रखंड के विभिन्न गांवों में ईद सौहार्द के साथ मनाया गया़ भटको, बरवाडीह, बांडी, नामुदाग समेत कई गांव के मसजिदों में धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की. इसके बाद एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी़. त्योहार को लेकर नामुदाग मसजिद के पास मेला जैसा दृश्य रहा. झामुमो नेत्री नीरा देवी भी मौके पर पहुंची व ईद की बधाई दी. लोगों ने जम कर सेवइयों का आनंद उठाया.

बरवाडीह : प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद की नमाज मुख्य जामा मसजिद में अदा की गयी. हाफिज वसीर कादरी ने नमाज अदा कराया.

यहां रेलवे कॉलोनी, लुहूर, आदर्श नगर, ढूढाकुसुम, गुलजारबाग, बंभडीह, गढ़वाटांड़ समेत आसपास के काफी संख्या में धर्मावलंबी नमाज अदा करने पहुंचे थे. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. प्रखंड में इसके अलावे छेंचा पठानटोला, कुचिला ईदगाह व पोखरी क्षेत्र के मुख्य मसजिद में ईद की नमाज अदा की गयी. यहां हाजी मुमताज अली, हाजी खुर्शिद आलम व सुभानी मियां ने नमाज अदा करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें