लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लाभुकों को जागरूक करने को लेकर ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति करने का निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिया है. उपायुक्त ने प्रत्येक योजना से दो लाभुकों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. उन्होंने स्पष्ट […]
लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लाभुकों को जागरूक करने को लेकर ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति करने का निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिया है.
उपायुक्त ने प्रत्येक योजना से दो लाभुकों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जब तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी आमजनों तक नहीं पहुंचेगी, तब तक ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित रहेंगे. ऐसे में सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्देश्य पूरा नहीं होगा.
इन योजनाओं में बनाये जायेंगे ब्रांड एंबेसडर: सीएम कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री जन संवाद योजना समेत अन्य कई योजनाओं में दो-दो ब्रांड एंबेसडर बनाये जायेंगे.