चंदवा : प्रखंड के बनहरदी गांव में कुछ लोगों को समाज से बाहर करने व हुक्का-पानी बंद करने संबंधी फरमान के बाद सोमवार को अधिकारियों का दल जांच के लिए बनहरदी गांव पहुंचा. इनमें डीएसपी वीरेंद्र राम, बीडीओ अरविंद कुमार, प्रमुख नवाहिर उरांव, पुलिस निरीक्षक मोहन पांडेय, सीओ मो मुमताज अंसारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजकुमार साहू, अध्यक्ष राजकुमार पाठक, अंचल निरीक्षक अजय कुमार, मुखिया पति चंद्रदेव उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
गांव में शांति व्यवस्था बहाल कराने के उद्देश्य से दोनों पक्षों के बीच बैठक की गयी. इसमें अधिकारियों ने कहा कि राशन की मदद सरकारी प्रक्रिया है. इसे कोई किसी भी सूरत में बंद नहीं कर सकता. पानी के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सरहुल पर्व के मद्देनजर पानी लेने पर रोक लगाया गया था. पूजा के बाद ऐसी कोई बात नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि गांव में उपजे विवाद का पटाक्षेप कर लिया गया है. दोनों पक्ष संतुष्ट हैं. इधर ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि भले ही राशन उपलब्ध करा दिया जाये, पर हमारी ओर से धर्म परिवर्तन कर लिये लोगों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है. हम उन्हें सामाजिक रूप से नहीं स्वीकार कर सकते और न ही धर्म प्रचारकों को गांव में घुसने देंगे़