11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा में 67.62 फीसदी रहा मतदान

चंदवा : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चंदवा में जमकर वोटिंग हुई. चिलचिलाती धूम में भी लोग मतदान केंद्र में कतारबद्ध खड़े रहे. महिलाओं का हौसला देखते बन रहा था. पूरे प्रखंड में कुल 67.62 फीसदी मतदान रहा. प्रखंड में कुल 68,351 मतदाता थे. इनमें 46,912 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मजे […]

चंदवा : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चंदवा में जमकर वोटिंग हुई. चिलचिलाती धूम में भी लोग मतदान केंद्र में कतारबद्ध खड़े रहे. महिलाओं का हौसला देखते बन रहा था. पूरे प्रखंड में कुल 67.62 फीसदी मतदान रहा. प्रखंड में कुल 68,351 मतदाता थे. इनमें 46,912 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मजे की बात यह है कि महिलाओं की संख्या अधिक रही. कुल 23,989 महिलाओं ने वोट दिया. वहीं पुरुषों वोटरों की संख्या 22,923 रही. आश्चर्य की बात यह है कि अतिसंवेदनशील बूथ नंबर 285 (रखांत) में सबसे अधिक मतदान हुआ. यहां 93.02 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. इस बूथ पर कुल 557 वोटर थे.

यहां कुल 519 मत पड़े. वहीं बूथ नंबर 295 में सबसे कम मतदान हुआ. यहां महज 47.08 फीसदी ही मतदान हुआ. यहां कुल 361 वोटर थे. इनमें महज 170 वोटरों ने ही वोट का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें