चंदवा़ : सोमवार शाम एनएच 75 स्थित अमझरिया घाटी में दो बाइक की टक्कर में युवती समेत कुल चार लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. चंदवा निवासी सुधीर प्रसाद की पुत्री पल्लवी कुमारी राजू बैठा के पुत्र रवि कुमार रजक के साथ एक बाइक पर सवार हो लोहरदगा कॉलेज से चंदवा की ओर आ रहे थे.
इसी क्रम में अमझरिया पुलिस पिकेट के समीप विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार मीतू अंसारी पिता शंकर अंसारी (कुड़ू, लोहरदगा) से टक्कर हो गयी. दूसरे बाइक पर कुद्दुस अंसारी पिता शमशुल अंसारी सवार थे. पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. रवि कुमार व मितू अंसारी की हालत गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. पल्लवी व शमशुल को हल्की चोट आयी है.