चंदवा : प्रखंड में शनिवार को तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. आम जन गरमी से बेहाल हैं. नदी-नाला सूखने से जल समस्या बढ़ गयी है. जानवर पानी की तलाश में यंत्र-तंत्र भटक रहे हैं. कुएं व डैम का जल स्तर लगातार खिसक रहा हैं. चंदवा की लाइफ लाइन अलौदिया नाला, जगराहा डैम व देवनद अतिक्रमण की मार से सिकुड़ते जा रहे हैं.
इसके खिलाफ स्थानीय प्रशासन अब तक ठोस कार्रवाई कर पाने में विफल साबित हुआ है. देवनद पेयजलापूर्ति केंद्र के पूर्ण होने में 18 माह का समय लगेगा. फिलवक्त पानी की किल्लत प्रमुख समस्या बनी है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चुआड़ी व दाड़ी पर निर्भर हैं. दूषित जल पीना इनकी मजबूरी है. गांव में कई चापानल खराब पड़े हैं. बार-बार आवेदन देने के बाद भी विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है.